गोडारी स्टेडियम में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- गुरुवार को प्रखंड काराकाट मुख्यालय के गोड़ारी स्टेडियम में जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया ।मेला का मुख्य उदेश्य बेरोजगार पुरूष एवं महिलाओं को रोजगार देना है । इस मेले में सैकड़ों बेरोजगार महिला एवं पुरूष ने बढ़-चढ़कर भाग लिए और अपने शिक्षा के आधार पर मेले में आए 14 कम्पनियों को अपना-अपना बायोडाटा दिए । इस मेले के आयोजन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य कहा गया । जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा । इस मेले में सिलाई ,बकरी पालन ,मुर्गी पालन इत्यादि हेतु आवेदन लिया गया । मेले में एक्स जेड एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , अंकित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , वेबटेक कंपनी ,रस्तोगी एजुकेशनल कंपनी सहित 14 कंपनियों ने भाग लिया । साथ ही जीविका परिवार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया । मौके पर सीडीपीओ कलावती कुमारी , स्थानीय थाना के एसआई त्रिपुरारी मंडल , प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय गोडारी के एचएम मधुरिमा , जॉब मैनेजर अरूण कुमार, बीपीएम , एफएम पवन कुमार, बीपीएम जीविका पंकज प्रियदर्शी, चंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार, सोनी सिंह,अभिनव , राकेश , शिक्षक अनिल कुमार पासवान एवं सभी जीविका कैडर एवं बेरोजगार युवा एवं युवती उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed