अखिल भारतीय किसान सभा शाहाबाद प्रक्षेत्र की हुई बैठक

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-अखिल भारतीय किसान सभा शाहबाद यानि रोहतास,भोजपुर,बक्सर व कैमूर जिला के किसान नेताओं की मंगलवार को मलियाबाग मे बैठक आहुत हुई।बैठक मे तीनो कृषि कानूनो को समाप्त कराने हेतु पुरे बिहार मे आंदोलन को धारदार बनाने पर बिचार किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार राज्य किसान सभा के सचिव का. रविंद्र राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीन काला कानून बनाकर न सिर्फ किसानो का अहित किया है,बल्कि सरकार ने संविधान के संघीय ढांचे पर भी चोट किया है।.जिससे देश व जनता दोनो को नुकसान है।.इन कानूनो से अमीर और अमीर होता जाएगा व गरीब और गरीब होगा।बैठक मे तीन प्रस्ताव पारीत किया गया।जिसमे कृषि कानून के खिलाफ पुरे प्रदेश मे जन जागरण अभियान चलाने,24 मार्च को पटना गांधी मैदान मे चलने हेतु जन जागरण अभियान चलाने व 11 मार्च से पुरे शाहाबाद मे जन जागरण अभियान चलाकर आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया।अध्यक्षता पूर्व प्रमुख का. रघुनाथ सिंह ने किया।वहीं बैठक मेंं चारो जिला के किसान सभा के शिर्ष नेता का. ज्योतिश्वर सिंह , का.श्रीराम राय,का.केदार सिंह,का. प्रमोद सिंह, का.जितेंद्र सिंह, का.शिवशंकर सिंह, का.नागेंद्र मोहन सिंह, का.लाल साहब सिंह, का.रामेश्वर सिंह, का.उतम प्रसाद, का.विजय विभुति आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed