दस दिवसीय रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग आरपीएल तहत प्रशिक्षण प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास बिक्रमगंज में प्रशिक्षित मालियों के लिए 10 दिवसीय रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग आरपीएल तहत प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । यह प्रशिक्षण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जो पहले से प्रशिक्षित माली हैं परंतु किसी कारण बस सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त कर सके । सरकार द्वारा उन्हें उद्यमी बनाते हुए 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में गार्डन विषय पर प्रशिक्षण आवंटित किया गया । जिसके तहत आज से 10 दिनों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है । जिसमें 30 युवक शामिल है , ये पहले मनरेगा तथा विभिन्न नर्सरी में काम कर आए हुए हैं तथा कुछ कृषि विज्ञान केंद्र से भी प्रशिक्षण प्राप्त है । उन्हें लेकर जिनके पास 80 घंटे तक का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र था । इसमें युवाओं को उनके सीखे गए कलाओं को तराशने का एवं उनको एक सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करने तथा विभिन्न प्रकार के नर्सरी फल एवं फूल के पौधे तैयार कर सफल उद्यमी बन सके । तथा अन्य को भी रोजगार दे सकें । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास बिक्रमगंज के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने युवाओं को कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्य तथा यहां चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जो उद्यान से संबंधित हैं तथा विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जी पौधों का नर्सरी प्रबंधन उद्यमशीलता के बारे में बताया । इस प्रशिक्षण में उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार के कोर्स कोऑर्डिनेटर में चलेगा । उन्होंने इन 30 युवाओं को पहले से प्राप्त जानकारी को साझा करें तथा आगे 10 दिनों में जो विषय वस्तु तैयार की गई है । उसके बारे में जैसे फल , फूल , नर्सरी बिछड़ा तथा बेमौसम सब्जियों की खेती, पॉलीहाउस, ग्लास हाउस, मिस चेंबर बताया और प्रैक्टिकल रूप से कैसे युवा सबल बने इसकी चर्चा की । इसमें प्रवीण कुमार पटेल, हरेंद्र प्रसाद शर्मा, अभिषेक कौशल एवं सुरेश कुमार भी इनके विभिन्न क्रियाओं में सहयोग करेंगे । इसमें संतोष कुमार माली , शिवनाथ कुमार ,योगेंद्र प्रसाद ,हरि शंकर, प्रदीप कुमार भारती, संजय कुमार सोनकर, टिंकू कुमार ,मुन्ना कुमार, अनिल, विजय कुमार राय ,वीरेंद्र कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed