Advertisements
Advertisements

दावथ/ रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- रोहतास जिला का प्रसिद्ध मंदिर दावथ प्रखंड गांव में स्थित माँ आसावरी मंदिर का स्थापना दिवस आज मनाई जाएगी।रविरंजन सिंह छोटू ने बताया की सुबह 9 बजे से माँ के पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। मंदिर के पुजारी अंजनी कुमार पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रों से माँ की विधिवत पूजन कराई जायेगी।उसमे बाद दोपहर 2 बजे से माँ के भव्य भंडारा होगा।जिसमें दावथ प्रखंड के सभी लोगो के साथ कई गणमान्य लोगों आमंत्रित किया गया है। बताते चले की माँ असावरी डक हा बंश की कुल देवी है।जो भारत के कई राज्यों में जाकर बसे हैं।स्थपना दिवस के अवसर पर कई राज्य के लोग बिहार,झारखंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल आदि राज्यों के लोग जो डकहा बंश के है।आकर माँ के दरवार में हाजरी लगाते हैं।और माँ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed