झारखंड के खूंटी जिले के जिलिंगा गाँव मे प्रकट हुए रामलला

2
Advertisements
Advertisements

झारखंड के खूंटी जिले के जिलिंगा गाँव मे प्रकट हुए रामलला

 

खूंटी:- झारखंड के खूंटी जिले के भंडरा पंचायत के जिलिंगा गाँव में रामलला प्रकट हुए 4 जनवरी को।.. अभी खूंटी में इंद जतरा मेला का आयोजन होने वाला है। और उसी के मद्देनजर सोमा टूटी घर की लिपाई पुताई हेतु मिट्टी कोड़ रहे थे कि उनका गइता किसी ठोस चीज से टकराता है.. आगे जब कोड़ते हैं तो श्री राम सीता लक्ष्मण संग प्रकट होते हैं। साथ मे नन्दी भी,एक धूपदानी, एक शंख और दो बड़े गोल पत्थर जो सम्भतः शालिग्राम के है।
गाँव के प्रधान झिरगा मुंडा ने बताया कि ये मूर्तियां पाँच पीढ़ी पहले महेंद्र नाथ ठाकुर जी ने बिठाया होगा।

Advertisements
Advertisements

अभी जिलिंगा गांव में रामलला को देखने की भीड़ लगी हुई है।… पुरातत्वविदों की माने तो ये ये मूर्तियां अठारवीं सदी की है।

ध्यातव्य रहे कि झारखंड में धर्मांतरण का सबसे पहला केस खुंटी में ही था और यहीं से धर्मान्तरण का खेल शुरू हुआ था। और अभी खूंटी मिशनरियों से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। पत्थलगढ़ी भी यहीं से शुरु हुआ।

Advertisements
See also  गर्मियों में दूध जल्दी फट रहा है..? अपना लें ये ट्रिक आराम से अगले दिन तक चलेगा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed