नौ केन्द्रों पर दावथ में 880 लोगो ने कोविडशील्ड वैक्सीन लिया।शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड में कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण व कोरोना संक्रमण की जाँच जारी है। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने लोगो से कहा कि घबराने की नही,सजग रहने की जरूरत है।कोई भी परेशानी हो तो स्वास्थ्य केंद्र से सलाह ले ।लोग कब जागरूक हो चुके हैं।लेकिन लोगों को और जागरूक होने की आवश्यकता है।सरकार के हर निर्देश का पालन करना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि दावथ प्रखंड में बनाए गए कुल 9 केंद्रों पर कुल 880 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। वही शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा।प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ में बनाए गए टीका करण केंद्र पर विद्यालय के प्राचार्य कौशलेश कुमार,व शिक्षक कुँवर सिंह,राधे श्याम प्रसाद का योगदान काफी सराहनीय रहा है।लोगो जागरूक करने के साथ ही।कोरोना से बचने तथा कोरोना के टीकाकरण से क्या लाभ है, लोगो को बता रहे थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed