ट्रेन की चपेट में आकर 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
Advertisements
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गदडा निवासी 80 वर्षीय चंद्रदीप सिंह के रूप में की गई. पुलिस ने घटना की जानकारी चंद्रदीप के परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि चंद्रदीप सुबह घर से टहलने निकले थे जिसके बाद वापस नहीं लौटे. फोन पर उन्हे घटना की जानकारी मिली. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक पार करने के दौरान चंद्रदीप ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
Advertisements