बड़की अंकोढ़ी पॉवर सब स्टेशन में तिरंगा झंडा फहराकर हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Advertisements
Advertisements

करगहर /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय करगहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपेन्द्र बड़की अंकोढ़ी के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस भारतीय इतिहास के मनाये जा रहे 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए कोचस-करगहर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार के द्वारा 75 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया.यह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सुबह 09:30 बजे सभी विद्युत विभाग के कर्मचारी कि उपस्थिति में शुरू हुआ. भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा मुख्य अतिथि के द्वारा फहराने के बाद सभी लोगों के द्वारा झंडे कि सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद भारत माता कि जय-वंदेमातरम् जैसे देशभक्ति नारें लगायें गये. वहीं रोहतास जिला उद्दमी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व सभी लोगों ने भारत देश कि आजादी दिलवाने में अहम योगदान दिये भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, शहीद वीर भगत सिंह, संविधान निर्माता डॉ भीम रॉव अम्बेडकर जैसे महान व्यक्तियों को याद कर उनके जीवनी प्रकाश डालने के अलावे देश भक्ति नारें लगाये गये. इस मौके पर बटन पट्ट चालक अमित कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार ओझा, विकास कुमार, लाईन मैन मंटू कुमार, जुनियर लाईन मैन हरेराम चौधरी, मनोज मिस्त्री, लड्डू मिस्त्री, मिथिलेश उपाध्याय, सिकंदर मिस्त्री, सोनु तिवारी, अखिलेश तिवारी, आरएलएफ अमित सिंह, पियूष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You may have missed