Advertisements
Advertisements

संझौली / रोहतास (संवाददाता ):- विशेष शिविर के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण के लिये बनाएं गए छः , कोविड वाक्सीनेशन केंद्रों पर बुधवार को विशेष अभियान के तहत 18 प्लस लोगों को पीएचसी कर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन करने के दौरान युवा व महिलाए काफी उत्साहित देखी गई , लोग एक दूसरे को पीछे छोड़़ पंक्ति में आगे आकर कोविड -19 का टीका लेने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाते रहें। साथ ही टीका लेते समय सेल्फी लेते या फिर अपने दोस्तों के माध्यम से फोटो लेते दिखे गए। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए छह केंद्र बनाए गए है , जिसमें पीएचसी , कुर्मी क्षत्रिय हाई स्कूल संझौली , टिका एक्सप्रेस , उदयपुर पंचायत भवन , चांदी इंग्लिश पंचायत भवन , मझौली पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सियरूआ तथा करमैनी पंचायत के मध्य विद्यालय जिगनी में शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया गया। डॉ कुमार के अनुसार बुधवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका देने के पहले कोरोना संक्रमण का जांच किया गया। जिसमें एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। जांच के बाद 18 वर्ष से ऊपर के कुल 600 युवाओं को जबकि 45 वर्ष ऊपर 110 व्यक्तियों को टीका दिया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed