Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस थाना क्षेत्र के कोचस बाजार से सटे पश्चिम धर्मावती नदी पुल स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग के डायवर्शन के समीप मजदूरों से भ एक टेंपो में स्कॉर्पियो ने सोमवार की शाम 6 बजे जोरदार टक्कर मार दी! जिसमें इस घटना में कुल 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए! सभी घायल मजदूरों को कोचस पीएचसी में भर्ती किया गया! पीएचसी कोचस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सेलाश के निवासी रितेश कुमार वर्मा व अजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है! वही घायल मंटू बारी, कृष्ण खरवार, कमलेश कुमार, रवि कुमार ,का इलाज इसी अस्पताल में कराकर स्थिति मे सुधार आने के बाद सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया है! उन्होंने बताया कि उक्त सभी मजदूर कुट्टी काटने का काम करते है .जो सभी एक किराए के टेंपो में सवार होकर परसथुआ ओपी के अपने गांव सेलाश जा रहे थे! उक्त घटना स्थल के समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात अधिकारियों ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए! वही टक्कर मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने पकड़ कर प्रशासन के हवाले कर दिया गया है!

Advertisements

You may have missed