द डीप कलासेज के 76 में 65 सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित,शिक्षा का मुख्य उद्देश्य चरित्र निर्माण -डॉ अरुण

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- रविवार को बिक्रमगंज के नासरीगंज रोड में द डीप क्लासेज द्वारा संचालित 86% सफल छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित। मिली जानकारी अनुसार बिक्रमगंज के नासरीगंज रोड में द डीप कलासेज का शुभारंभ वर्ष 2018 में हुआ था । स्थापना काल से ही द डीप कलासेज के छात्र टीईटी , सीटीईटी, एसटीइटी में सफल हो आत्मनिर्भर बन चुके हैं । संस्थान के शिक्षक कंचन कुमार के कुशल नेतृत्व में मात्र 1- 2 माह के अध्ययन में द डीप क्लासेज के अध्ययनरत 76 छात्र- छात्राओं में से 65 छात्र-छात्राएं 31 जनवरी 2021 को आयोजित सीटीईटी (सीटेट) परीक्षा में हुए सफल।कोमल कुमारी एवं रोहित कुमार ने 150 अंक में 111 अंक प्राप्त किया।जिसमे शिक्षक, अवर निरीक्षक मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थी है। सफल छात्रों को सम्मान समारोह आयोजित कर चिकित्सक डॉ अरुण कुमार, डॉ उषा सिन्हा के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। डॉ अरुण कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य चरित्र निर्माण करना है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो, व्यक्तित्व का विकास प्रज्वलित हो ।शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति होती है। विद्वान को विद्वता प्रकट करने की क्षमता कुछ लोगों में ही होती है। शिक्षक कंचन कुमार के माता गंगोत्री देवी ने अपने पुत्र के संबंध में छात्र – छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि मेरा पुत्र दिल्ली में पढ़ कर वहां से ऊब कर ग्रामीण युवाओं को रोजगारमुख शिक्षा देने को निश्चय ले रखा है। सफल छात्रों को समान मिलते ही उनके चेहरे खिलखिला उठे। मौके पर समाजसेवी रितेश राज मेहता, डॉ उषा सिन्हा रिता मेमोरियल हॉस्पिटल बिक्रमगंज के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया । मौके पर अभिषेख कुमार पांडे, शकुंतला कुमारी, विनीता कुमारी, निशिकान्त कुमार, फारहीन , संगीता पटेल, सिमा कुमारी, अमित प्रकाश, अमन कुमार, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, सुमन कुमार सौरभ, देव कुमार सिंह, सुमन कुमारी, प्रीति कुमारी, रावली कुमारी, सिमा कुमारी, गौतम कुमार, महिमा रंजन, सादाब , रीमा कुमारी, बिक्की कुमारी, रवितोष कुमार, पुष्पा कुमारी, आशीर्वाद कुमार, धीरेंद्र कुमार, मनीष जी, जयप्रकाश के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed