अदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 के पार्षद सुधीर सिंह ने अपने वार्ड की जनता की समस्या के समाधान के लिये www.apnasudir.in नाम का पोर्टल लांच किया

0
Advertisements

 

आदित्यपुर (संवाददाता):-सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित अदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 के पार्षद सुधीर सिंह ने अपने वार्ड की जनता की समस्या के समाधान के लिये www.apnasudir.in नाम का पोर्टल लांच किया है जिसमे वार्ड 22 के सभी लोग अपनी समस्या बता सकते है उसमें पार्षद ने कहा तत्पर रह कर समस्या का निदान 12 से 15 दिनों के अन्दर पूरी तरह से निदान किया जायेगा . वही लोगो ने इस पोर्टल को लेकर इस कोरोना काल मे घर बैठे अपनी समस्या का निजात पाने के लिये अपने पार्षद के पहल को बहोत अच्छा बताया है बताते चलें कि आदित्यपुर नगर निगम के पहले वार्ड पार्षद होंगे जिनके द्वारा अपने वार्ड छेत्र के समस्या का निदान के लिए घर बैठे लोग अपनी समस्या पोर्टल द्वारा दे सकते हैं
श्रेणी(एस/आई/एम टाइप)के घर हैं वार्ड का कुल क्षेत्रफल लगभग 30 एकड़ है वार्ड सं 22 के पूर्व में टाटा कांड्रा मुख्य पथ,पश्चिम में वार्ड संख्या 23(कल्पनापुरी),उत्तर में टाटा कांड्रा मुख्य पथ,दक्षिण में वार्ड संख्या 21(आदित्यपुर बस्ती) अवस्थित है वार्ड की कुल आबादी लगभग 5000 के आसपास है जहाँ शिक्षित और सभ्य लोग पिछले 40 वर्षों से ज्यादा समय से मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण माहौल में निवास कर रहे हैं यह मुख्य रूप से हिंदू,सिख,ईसाई धर्म के लोग निवास करते हैं वार्ड में शिव जी, बजरंगबली तथा साईं मंदिर लोगों की आस्था के केंद्र हैं वार्ड का नवनिर्मित अटल पार्क अपनी सुंदरता को लेकर स्थानीय लोगों का मनपसंद स्थान है वार्ड संख्या 22 में दुर्गा पूजा,काली पूजा,गणेश पूजा, सरस्वती पूजा,चित्रगुप्त पूजा तथा रामनवमी का भव्य आयोजन विभिन्न स्थानीय कमेटियों एवं कॉलोनी के लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से होता है यहां कुल 5 मतदान केंद्र हैं जहां विभिन्न चुनावों में वार्ड के लोग अपना मतदान करते हैं वार्ड संख्या 22 में जलापूर्ति का स्त्रोत पीएचईडी लाइन तथा निजी बोरिंग है यहां विघुत आपूर्ति का मुख्य स्रोत डीवीसी एवं जुस्को है यहां लगभग 30 रोड,7 मैदान/पार्क,60 गली,2 मुख्य नाली,40 सर्विस नाली है वार्ड संख्या 22 में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय भी स्थित है

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed