संसार डिहरी में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 40 लोगों को दिया गया वैक्सीन

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास ( राजू रंजन दुबे  ):- बिक्रमगंज प्रखंड काराकाट के संसार डिहरी गांव में स्वास्थ्य केंद्र गोडारी काराकाट के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिविर लगाकर 40 लोगों को कोविड -19 का वैक्सीन दिया गया । टीका लेने के क्रम में सभी ग्रामीण लोग उत्सुक दिखते हुए नजर आ रहे थे । जानकारी देते हुए उक्त गांव के ही मूल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह हिन्दू क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनी कांत पांडेय ने बताया कि उक्त गांव में 40 लोगों को स्वास्थ्य केंद्र गोडारी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीन दिया गया । जिसमें बालेश्वर पांडेय , रजनी कांत पांडेय , अवधेश पांडेय , विजय पांडेय , दिनेश पांडेय , माया देवी ,शारदा देवी ,प्रतिभा देवी सहित अन्य लोगों को वैक्सीन दिया गया ।

Advertisements

You may have missed