आग लगने से जलकर मरी 4 भैंसे , पीड़ित परिवारों का हुआ लाखों रुपये का नुकसान

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– दिनारा प्रखंड के भानस ओपी क्षेत्र अंतर्गत समहुती पंचायत के तुर्की गांव में आग लगने से 4 चार भैंस जलकर मर जाने का मामला प्रकाश में आया है । साथ ही घर में रखा धान सहित हजारों की संपति जलकर खाक हो गयी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तुर्की गांव के रामजी राम के घर में आग लग जाने से घर में बंधी चार भैंसे जलकर मर गयी । अनुमानतः इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है । वही आग लगने का अभी तक कोई स्पष्ट कारण का पता नही मिल पाया है । लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा अज्ञात पर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है । वही आगलगी की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलने कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । आगलगी की घटना की सूचना पाकर दिनारा अंचलाधिकारी आदित्य कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया । आगलगी की घटना से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है । मौके पर समहुती पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि , समहुती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह और समहुती पंचायत के वार्ड न. 09 के वार्ड सदस्य दीपु सिंह पहुंचे थे । समहुती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने पीड़ित परिवार को 5000रु. की आर्थिक मदद भी की ।

Advertisements

You may have missed