Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में टीकाकरण एक्सप्रेस के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में लगातार प्रत्येक दिन स्थानीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड -19 का वैक्सीनेशन दिया जा रहा है । प्रखंड के वार रूम के सूत्रों के मुताबिक 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सकला में 20 , पंचायत किरही में 30 , सीएचसी गोडारी में 24 लोगों को यानी कुल मिलाकर 74 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को उक्त प्रखंड क्षेत्र के राम रूप +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडारी में स्थानीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 92 , मध्य विद्यालय काराकाट में 65 एवं माध्यमिक विद्यालय बुढ़वल में 75 लोगों को यानी कुल मिलाकर 232 लोगों को वैक्सिनेशन दिया गया । खबर लिखे जाने तक कुल मिलाकर 306 लोगों को कोविड -19 का वैक्सिनेशन दिया जा चुका था । साथ ही अभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है ।

Advertisements

You may have missed