पारिवारिक कलह के चलते 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मालकुंडा गॉव में पारिवारिक कलह के चलते शुक्रवार देर शाम को 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम दृष्टी धुली बताया गया.फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने फंदे से लटका शव देख कर जल्द उतारकर बहरागोड़ा सीएचसी ले गये.जहाँ डॉ ने उनको मृत घोषित कर दिया.फिर पुलिस को सूचना दी. हॉस्पिटल में और मृतक के घर में ग्रामीणों का भी धीरे धीरे जमावड़ा मौत की खबर सुनते ही लग गया.लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.मौके पर पहुंची बरसोल पुलिस ने जांच शुरू कर दिया.शब का पंचनामा कर युवक पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से युवक परिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में रहता था जिसको लेकर आज युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.बताया गया कि युवक करीब 6 साल पहले शादी किया था उसका दो बेटा भी है बड़ा बेटा सुभदिप धुली 5 साल का और छोटा बेटा अभिजीत धुली 3 साल का है. मृतक मछली की गाड़ी चला कर अपना परिवार चलाता था.पत्नी का नाम शामली धुली बताया गया.सूचना पा कर बहरागोड़ा हॉस्पिटल में मंडल अध्यक्ष आसीस महापात्रा,राजकुमार कर,जयदीप आईच, माणिक दास,राखोहरी मुखी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Advertisements

यूडि केस दर्ज कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा, मृतक के गले में फांसी के निशान और हाथ में किसी नुकीली चीज से काटने का भी निशान मिले हैं.

You may have missed