Advertisements

नोखा /रोहतास (संवाददाता ):-पंचायत चुनाव को लेकर के नोखा प्रखंड मुख्यालय पर 27 मुखिया ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसकी जानकारी देते हुए वीडियो रामजी पासवान ने बताया कि धर्मपुरा पंचायत में चंदन प्रसाद, नोनसारी से सुषमा देवी जय राम राम, रंजीत प्रसाद, हथिनी पंचायत से अमित कुमार, अन्तरवासो देवी, दयनंद सिंह, उत्तरी बराव से शमीला देवी , अर्चना कुमारी , संध्या कुमारी, हीना देवी , दक्षिणी वराव से दशरथ चौधरी , शहेंद्र प्रसाद, सोतवा से सरोज कुमार ,नंदलाल राम, मनोज कुमार अजय , मॉडिहा से धर्म शिला देवी , छतौना से वीरेंद्र सिंह, श्रीखंडा से मनोरमा देवी ,उर्मिला देवी , सिसिरिता से सरिता देवी ,कुरी पंचायत से दीनानाथ राय, जितेंद्र कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, चनकी पंचायत से शिल्पा देवी ,नीलम देवी ,आशा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच और वार्ड पंच के लिए समाचार लिखे जाने तक काउंटर पर लाइन लगे हुई थी।

Advertisements

You may have missed