दो बाइक के आमने – सामने की टक्कर में 2 लोग जख्मी , बाहर रेफर

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डिहरी- नासरीगंज मुख्य पथ के समीप लोरीबांध सहायक पथ पर रविवार की देर शाम दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार देर शाम की घटित होने की बात बताई जा रही है । यह घटना तब घटी जब उक्त प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोरीबांध निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी बाइक से बाजार कर अपने घर के वास्ते जा रहे थे तो उसी रास्ते से आ रही दोनों बाइक की टक्कर आमने – सामने हो गई । जिस दौरान दोनों बाइक पर सवार लोग सड़क के किनारे गिर पड़े । इस घटना के दौरान घटनास्थल की ओर जा रहे लोगों की नजर उन दोनों जख्मीयों के ऊपर पड़ गई । आनन-फानन की स्थिति में लोगों के द्वारा दोनों जख्मी लोगों को करूप बाजार के सेवा सदन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर दोनों जख्मी लोगों का प्राथमिक इलाज चिकित्सक द्वारा किया गया । जिसमें लोरी बांध निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह का प्राथमिक इलाज अस्पताल के चिकित्सक द्वारा किया गया लेकिन वही दूसरा जख्मी व्यक्ति रघुनाथपुर बाल निवासी टिंकू कुमार का चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया ।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed