Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस थाना क्षेत्र के कुछिला मे खेलने के लिए गई 14 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची पम्मी कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता तेजू साह ग्राम कुछिला के निवासी बताएं जा रहे है। परिजनों ने बताया कि मृत बच्ची खेलने के लिए घर से बाहर तालाब की तरफ गई थी। उसी बीच बच्ची खेलते खेलते तालाब के किनारे की तरफ चली गई और मिट्टी गीली होने के कारण उसका पैर फिसल गया जिसमें वह तलाब में चली गई। जिसके चलते उसके डूबने के कारण मौत हो गई। तलाब के तरफ कुछ लोगों ने टहलने के लिए आए तो देखा कि मृत शरीर तलाब में तैर रहा है। इसकी सूचना लोगों ने उनके परिजनों को दिया और परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकालकर घर ले गए। वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed