अनुमंडलीय अस्पताल में 136 लोगों का हुआ कोरोना जांच,अस्पताल के जीएनएम हुई कोरोना संक्रमित , अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में मचा अफरा-तफरी का माहौल

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 136 लोगों का कोविड -19 की जांच की गई । अस्पताल के जीएनएम हुई कोरोना संक्रमित ,अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में मचा अफरा – तफरी का माहौल । अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन किट द्वारा 136 लोगों का कोविड – 19 की जांच की गई । जिसमें अस्पताल के जीएनएम पुष्पा कुमारी जांचोपरांत कोरोना संक्रमित पाई गई है । इसकी सूचना मिलते ही आग की तरह पूरे अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया । सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में दहसत का माहौल कायम हो गया । जांच के क्रम में अस्पताल के टेक्नीशियन सुभाष कुमार , जीएनएम कल्याणी सिन्हा , निशा भारती ,सविता कुमारी , उर्मिला कुमारी मौजूद थी । इसकी जानकारी अस्पताल के टेक्नीशियन सुभाष कुमार ने दी ।

Advertisements

You may have missed