समाजसेवी के पुण्यतिथि पर निःशुल्क शिक्षा देने हेतु 13 अनाथ छात्र- छात्राओं को किया गया चयनित

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : गुरुवार को शहर के विन्यदा एकेडमी बिक्रमगंज के चेयरमैन विनय कुमार सिंह के पिताजी स्वर्गीय बहादुर सिंह की पुण्यतिथी मनाई गई । जिसमें बिक्रमगंज के पीजीआरो दिलीप कुमार मुख्य अतिथि रहे । इस अवसर पर 13 अनाथ छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा हेतु आर्थिक स्तर व शैक्षणिक स्तर पर चयनित किया गया । जिसे पीजीआरो श्री कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा इस कदम की सराहना किए । साथ ही विद्यालय भविष्य में तरक्की करता रहे , इसकी सहयोगात्मक एवं विकासोन्मुखी कार्य करने की सलाह पीजीआरो श्री कुमार ने दी । इस अवसर पर गणमान्य अभिभावकों की भी उपस्थिति रही ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर के उद्यमी को बिजनेस के लिए बिहार बुलाकर कर लिया अपहरण, मांगी 50 लाख फिरौती, बिहार पुलिस की मदद से उद्यमी सकुशल बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed