15 वैक्सीनेशन सेंटरों पर पड़ा 12 सौ टीका
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा सिविल सर्जन सुधीर कुमार के निर्देशानुसार जिले के कोचस प्रखंड में 15 कोविड सेंटरो पर वैक्सीनेशन के लिए निर्देश दिए गए है। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि रोहतास जिले को 8 हजार वैक्सिंग मिलने वाली थी जिसमें 4 हजार वैक्सीन ही मिल पाई। कोचस प्रखंड को 12 सौ हि वैक्सीन मिली, जिसे प्रखंड के 15 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 प्लस तथा 45 प्लस के लोगों को वैक्सीनेशन किया गया जिसमें महिला तथा पुरुष भी शामिल है। डॉक्टर कुमार ने कहा कि मिली डोज सभी सेंटरों पर पड़ गया है। वही डोज खत्म होने पर लोगों में हाहाकार मच गया। डॉक्टर ने समझा-बुझाकर लोगों को घर वापस भेजा और आगे वैक्सीनेशन के लिए जिले में सिविल सर्जन से डोज के लिए मांग भी की। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में टीका आने के बाद तुरंत आपको इसकी सूचना दी जाएगी। साथ ही नौवा पंचायत के हेल्हा मे वैक्सीनेशन सेंटर पर विकास मित्र सावित्री देवी ने टीका लिया और ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक टीका लेने को प्रेरित भी किया। सेंटर पर मौजूद डाटा आपरेटर प्रिंस कुमार और एनम मधु कुमारी ,बबीता कुमारी, अशोक कुमार तथा अन्य कर्मी मौजूद थे।