सरकारी जमीन खरीद फरोख्त करने के मामले में अंचल ने की कारवाई
आदित्यपुर। सरकारी जमीन खरीद फरोख्त करने के मामले में अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह के निर्देश पर आरआईटी पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लंका टोला स्थित आम बागान की जमीन को प्लॉटिंग कर जमीन माफिया 10 से 15 लाख रुपए प्रति कट्ठा के हिसाब से बेच दिया, जिसपर अब पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा था। इस मामले की शिकायत अंचलाधिकारी को दी गई, जिसके बाद शुक्रवार को अंचल के कर्मचारी प्रभात कुमार के साथ आरआईटी पुलिस बागान पहुंची, यहां पाया गया की कई एकड़ जमीन की घेराबंदी कर यहां मकान बनाने का काम चल रहा है। इधर पुलिस के साथ अंचल प्रशासन द्वारा की गई कारवाई के बाद कस्बे में हड़कंप का माहौल है। प्रशासन ने तत्काल सभी अवैध निर्माण के कार्य को रोकवा दिया है। वहीं दूसरी ओर जमीन माफिया को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई करने की तैयारी की जा रही है। मामले को लेकर अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया की उन्हे लगातार शिकायत मिल रही थी की लंका टोला के आम बागान की जमीन को जमीन माफिया द्वारा प्लॉटिंग कर बेचने का काम किया जा रहा है। इसको देखते हुए आज वहां काम बंद करवाते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है। वहीं एक अन्य मामले में मांझी टोला पहुंची अंचल की टीम ने सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण के काम को बंद करवाया।