युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम- क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं कैच द रैन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-आज दिनांक 05-12-2021 को नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावां के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कार्यालय परिसर सामुदायिक भवन में विश्व स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं कैच द रैन कार्यक्रम कराया गया।इस कार्यक्रम में साधनसेवी रंजित आचार्या, स्वच्छ भारत ग्रामीण के जिला समन्वयक श्याम प्रामाणिक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से ए.पी.आर.ओ श्रीमती शोभा उपाध्याय एवं संत कबीर संस्थान से दिग्विजय भारत ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथिओ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को दिन प्रतिदिन क्रियाओं में शामिल करना चाहिए और इसे जन आंदोलन के रूप में युवाओं को कार्य करना चाहिए। राष्ट्रीय जल मिशन के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना कैच द रैन के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई और यह अपील किया गया कि सभी अपने अपने घर से जल संचयन की शुरुआत करे और इसके साथ ही युवाओं को जल संचयन के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अथितियों ने युवाओं को क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं कैच द रैन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ हि इसे आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया इसी कड़ी मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया गया। विश्व स्वयंसेवी दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रखंडों से आए सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री रामचंद्र राव ने किया एवं सारे युवाओं का अभिवादन किया और सभी को धन्यवाद दिया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed