रोहतास जिला के संझौली प्रखंड में युवक की गोली मार हत्या

Advertisements

बिक्रमगंज/संझौली  (रोहतास ):-रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के संझौली प्रखंड थाना क्षेत्र के नटवार बड़ी लाईन नहर पर धनकुटिया गांव मुख्य सड़क पर 2 दिसंबर को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दी । जिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर हजारों ग्रामीण लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । जैसे ही घटना की सूचना नटवार व संझौली थानाध्यक्ष को मिली , तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच लगभग 22 वर्षीय अज्ञात मृतक युवक की घंटो तक पहचान के लिए छानबीन करते हुए लोगों से पूछताछ करती रही । इसके बावजूद पहचान नही होने के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला सदर अस्पताल सासाराम भेज दी ।हालांकि इस मामलें में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संझौली थाना में थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । दूसरी तरफ पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन करते हुए वहां से एक गोली खोखा सहित एक जिन्दा कारतूस को बरामद किया है । वही घटना मामलें में नटवार थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भुषण सिंह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी । मौके पर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार , इंस्पेक्टर सुबोध कुमार , नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार , दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह , संझौली थानाध्यक्ष शम्भू सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed