गायत्री परिवार के युवाओं ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

Advertisements

जमशेदपुर:-  अखिल विश्व गायत्री परिवार ,शांतिकुंज , हरिद्वार के आवाहन पर प्रातः 9:30 से 2:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से पूरे देश के साथ साथ झारखंड प्रांत के सभी जिलों के युवाओं ने भाग लिया साथ ही दीप जलाकर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
इसके उपरांत संध्या समय में टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं द्वारा टाटानगर और इसके आसपास 24 अलग-अलग स्थानों पर दीप यज्ञ के माध्यम से स्वामी जी को याद किया गया
यह आयोजन गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा , साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह, गायत्री चरण पीठ गोविंदपुर, गायत्री मंदिर मानगो, गायत्री प्रज्ञा पीठ आदित्यपुर, गायत्री विद्यापीठ शंकरदा, गायत्री चेतना केंद्र बेको, गायत्री मंदिर गम्हरिया, हरि मंदिर जय कान, शिव मंदिर परसुडीह , बाल संस्कार शाला मानगो के साथ साथ कई गायत्री परिवार टाटानगर के केंद्रों पर संपन्न हुआ
इस आयोजन को सफल बनाने में नवयुग दल के युवा साथी और प्रज्ञा महिला मंडल के युवा बहनों का सराहनीय योगदान रहा

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed