गायत्री परिवार के युवाओं को किया गया सम्मानित
Advertisements
जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी VBDA JHARKHAND के 37वां वार्षिक पुरष्कार वितरण समारोह के अवसर पर गायत्री परिवार टाटानगर के युवा मंडल नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4 बार रक्तदान शिविर लगाकर 817 यूनिट रक्त एकत्रित करने के लिए मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रक्तदान शिविर के संयोजक संजीव सिन्हा और प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर के अध्यक्ष बहन जसवीर कौर जी अपने युवा साथियों के साथ शामिल हुए । इस सम्मान के लिए प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखण्ड़ के समन्वयक संतोष कुमार राय ने सभी टाटानगर के गायत्री परिजनों को शुभकामनाएं दिये ।
Advertisements