पत्नी से विवाद के बाद बिरसानगर में युवक की हत्या, पत्नी पर शक
जमशेदपुर । पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद परसुडीह तिरिलटोला का रहने वाला गोमा लोहार (30) की हत्या उसके ससुराल बिरसानगर के हुरलुंग में कर दी गई है. घटना का पूरा शक गोमो की पत्नी पर जताया जा रहा है. गोमो की पत्नी ने हाल ही में दूसरी शादी कर अपने प्रेमी के सात रह रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पत्नी-पत्नी के विवाद में ही गोमा रास्ते से हटाने का काम किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गोमा लोहार की हत्या कैसे और किसने की है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क बाद ही हो सकेगा. गोमा की चाची मीना लोहार ने बताया कि उन्हें फोन कर बताया गया था गोमा लोहार की जलने से मौत हो गई है. वह आग तापते समय झुलस गया था. जब वह बिरसानगर पहुंची तब देखा कि गोमा के शरीर पर जलने के निशान तक नहीं है.