सुंदरनगर में रेलवे लाइन किनारे जख्मी अवस्था में बरामद युवक की मौत
Advertisements
जमशेदपुर । सुंदरनगर में रेलवे लाइन के किनारे देर रात जख्मी अवस्था में पड़े युवक की ईलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई है. बताया जा हा है कि देर रात सुंदरनगर पुलिस ने रेलवे लाइन किनारे एक युवक को जख्मी हालत में देखा था. इसके बाद उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए थे. यहां पर डॉक्टरों ने मरहम पट्टी करने के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर ईलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई.
Advertisements
घटना के बाद युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि युवक की किसी ने भी पहचान नहीं की है. आखिर युवक कैसे रेलवे लाइन के पास पहुंचा यह जांच का विषय है. पूरे मामले का खुलासा युवक की पहचान के बाद ही होने की संभावना है.