आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार, खरसावां प्रखंड मे शिविर आयोजित कर समस्याओ का त्वरित निष्पादन किया गया

Advertisements

सरायकेला खरसावां:- राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर 2021 एवं सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पंचायत जोरडीहा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरडीहा में दिनांक 18 दिसंबर 2021 को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खरसावां प्रखंड के सबसे दुरुस्त एवं दुर्गम पंचायत जोरडीहा के ग्राम जोरडीहा मुख्यत आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहा पंचायत जोरडीहा का कुल क्षेत्रफल 4354 एकड़, कुल जनसंख्या 9188, महिला जनसंख्या 4658, पुरुष जनसंख्या 4530 एवं कुल परिवारों की संख्या 1786 है। दुरुस्त एवं दुर्गम क्षेत्र होने के कारण सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ से यहाँ के लोग वंचित रहते थे।

Advertisements

नाम- कार्तिक महतो
पिता स्वर्गीय- लालू महतो
गांव- जोरडीहा
पंचायत – जोरडीहा
कार्तिक महतो को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गौतम कुमार के द्वारा कंबल का लाभ दिया गया साथ हि इन्हें दिव्यांग पेंशन के तहत पेंशन का लाभ भी मिलता है। इसके अवसर पर लाभूक कार्तिक महतो के द्वारा सरकार के इस पहल की तारीफ करते हुए राज्य के माननीय मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया गया।
उक्त अवसर पर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आमजनों को अपील करते हुए कहा कि पूर्व मे लाभूक सरकार की महत्वपूर्ण योजना से वंचित रहते थे उन्हें सरकार की हर योजना से जोड़ना हि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए शिविर का आयोजन कर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ हिआमजमो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने साथ साथ अपने आस पड़ोस के लोगो को भी शिविर मे आने के लिए प्रेरित करे ताकि कोई भी लाभूक योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।

You may have missed