गम्हरिया प्रखण्ड में आयोजित हुआ “आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम,कार्यक्रम में माननीय मंत्री चम्पई सोरेन हुए शामिल, किया परिसंपत्तियों का वितरण
सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-राज्य सरकार के निदेश पर चलाये जा रहे कार्यक्रम आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आज गम्हरिया प्रखंड के डूडरा पंचायत में आयोजन हुआ। आज के कार्यक्रम में मंत्री श्रीचम्पई सोरेन शामिल हुुए।
आपके द्वार आकर सरकार दे रही योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की सरकार ने नवंबर व दिसंबर माह में लोगों के बीच जाने का निर्णय लिया। इसमें लोगों के पास पहुंच कर, उनके द्वार में ही समस्याओं को सुनने व उसका निराकरण करने, परिसंपत्तियों का वितरण करने की सोच शामिल थी। पहले लोगों को कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर जाकर ही देने का निर्णय लिया है।माननीय मंत्री जी ने कहा कि सरकार ने सभी पेंशन और सभी को राशन देने का निर्णय लिया है। जिनके पास पहले से लाल या पीला कार्ड नहीं है उनके लिए हरा राशन कार्ड सरकार लायी है। राज्य में ऐसे कुल 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जा रहा है। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह लाभ वैसे लोगों को दिया जा रहा है जिनके पास खाने का अन्न नहीं है। सरकार की सोच है कि कोई भी भूखा ना रहे।सोना सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना में राशन कार्डधारी को मात्र 10 रूपये में तन ढंकने के लिए परिवार के एक सदस्य को धोती/लुंगी व साड़ी दिया जा रहा है। प्रत्येक राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ उठायें। जिनके पास कार्ड सादा कार्ड है वे उस पुराने कार्ड की जगह हरा कार्ड बनवायें।
राज्य में 13 लाख लोगों को मिलेगा पेंशन
माननीय मंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने 60 वर्ष से उपर सभी वृद्धों, सभी विधवा व 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले सभी दिव्यांगों को प्रतिमाह एक हजार रूपये पेंशन देने का निर्णय लिया है। इसमें राज्य के कुल 13 लाख नये पेंशनधारी जुड़ जायेंगे।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार कई तरह की लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। इसमें महिला के गर्भधारण से लेकर व्यक्ति की मृत्यु तक में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। गर्भधारण व बच्चे के जन्म के समय महिला बाल विकास, आंगनबाड़ी में मिलने वाले लाभ, पढ़ाई के समय छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, शादी के समय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि शामिल हैं। इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार गारंटी, रहने के लिए आवास योजनाए (पीएमएवाइ/अंबेदकर आवास/बिरसा आवास), भोजन के लिए झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, व्यवसाय के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बुढ़ापा/विधवा/दिव्यांगता की स्थिति में पेंशन, आपदा या सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर मुआवजा आदि शामिल हैं।
परिसंपत्तियों का भी हुआ वितरण
कार्यक्रम के दौरान कुल 831 प्राप्त आवेदन मे 684 मामलो को निष्पदित किया गया जिनमे कुल लाभुकों की संख्या 831 थी जो निम्नलिखित है :-
1 आपूर्ति विभाग से 25 लाभूक
2 सामाजिक सुरक्षा विभाग से 112 लाभूक
3 मनरेगा विभाग से 88 लाभूक
4 आवास योजना से 02 लाभूक
5 JSLPS से 32 लाभूक
6 पंचायत से 0 लाभूक ,
7 क़ृषि विभाग से 52 लाभूक
8 बैंक से 0 लाभूक
9 स्वास्थ्य विभाग से 150 लाभूक
10 सेवा की गारंटी से 60 लाभूक
11 श्रम विभाग से 135 लाभूक
12 राजस्व विभाग से 12 लाभूक
13 itda विभाग से 01 लाभूक
14 पशुपालन विभाग से 108 लाभूक
15 नेत्र जांच 54 लाभूक कुल.
उपस्थिति:- इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया एवं अन्य शामिल हुए।