सरायकेला जिला में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य मंत्री के आगमन की तैयारी जोरों पर!सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इतंजाम”जाने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिले के डीसी व एसपी ने क्या कहा…..

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जोरों पर बता दे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी राज्य के हर जिले में जाकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर हर जिले में जाकर योजना का लाभ दिलाने का कार्य कर रही है.सरायकेला जिला के उपायुक्त अरवाराज कमल ने बताया जिस अंदाज में मुख्यमंत्री सभी जिले में कार्यक्रम कर रहे है उसी अंदाज में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरन सरायकेला जिला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम रखा गया है.

Advertisements
Advertisements

देखे निरीक्षण करते जिले के उपायुक्त अरवा राज कमल

 

सरायकेला जिला के उपायुक्त ने कहा आकलन के अनुसार सभी लोग मुख्यमंत्री के आने को लेकर बहुत उत्सुक है उनसे मिलने के लिए भी उत्साह लोगो मे दिख रही है.उपायुक्त अरवाराज कमल ने सरायकेला जिला वाशियो से अपील करते हुए है कहा आप भी आये और योजना के कार्यक्रम का लाभ ले.उन्होंने बताया मुख्यमंत्री उपयोगिता के जो प्रक्रिया होंगे उसे देख बाय स्टॉल भी लगाया जा रहा है.

video

कई सारे विभाग द्वारा चल रहे ईताश योजनाओं के साथ साथ कुछ योजनाओं का लाभ भी जिला वाशी के लोग प्राप्त कर सकते है वही हमारा जिला जिस कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध है उसे कार्यक्रम पूरी होने के दौरान छाऊ डांस प्रस्तुत किया जाएगा उपायुक्त ने बताया रांची विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे श्री चम्पाई सोरेन माननीय मंत्री,अनुसूचित जाति-जनजाति,पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन विभाग, एवम श्री आलमगीर आलम माननीय मंत्री,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा संसदीय कार्य विभाग,श्री सत्यानंद भोक्ता माननीय मंत्री श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,प्रभारी मंत्री शिवानन्द गुप्ता जी की भी आने की संभावनाएं है.

बाईट –

अरवाराज कमल (उपायुक्त सरायकेला)

जिले के उपायुक्त अरवाराज कमल ने उम्मिदो के साथ कहा पार्किंग और ट्राफिक की व्यवस्था पुलिस के द्वारा मोनिटरिंग किया जा रहा है उसके अनुसार उसी नियम का पालन करते हुए कृपा अपने पार्किंग और अन्य वाहन खड़ा होने का डायरेक्शन प्रशासन द्वारा दिया गया है उसी तरह करे काफी सुविधा जनक तरीके से दूसरे व्यक्ति को बिना किसी परेशान करते हुए आप अपना वाहन भी पार्क कर सकते है.उपायुक्त अरवा राज कमल ने कहा में मानता हूं तीन चार साल में इतना बड़ा कार्यक्रम इश जिला में नही हुआ है यह बहुत विकाश मेला के रूप में प्रसिद्ध योजना के कार्यक्रम को देख रहा है और सरकार आपके द्वार योजना के दौरान जो जो लोगो को लाभ मिला है पूरी आँकड़ा पूरी डिटेल्स कार्यक्रम के दौरान पूरी जिले वाशियो को अवगत कराएंगे.

बाईट-

आनंद प्रकाश (एसपी सरायकेला)

Thanks for your Feedback!

You may have missed