Advertisements

शुक्रवार की सुबह आदित्यपुर 2 स्थित यंग बॉयज क्लब द्वारा गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह राजपूत,युवा महासचिव मोहित सिंह मौजूद थे । हरि सिंह राजपूत ने फीता काट कर गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया । क्लब के युवाओ ने उद्घाटन के पूर्व अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा आतिशबाजी कर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूवात कर भगवान गणेश की पूजा अर्चना शुरू की जहाँ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । मौके पर क्लब के उज्ज्वल झा,हर्षित मिश्रा, आदर्श,अंकुर,सक्षम,निखिल,अविनाश,प्रणय,विकाश,सन्दीप,शुभम,अभिषेक व अन्य शामिल थे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed