यामाहा शोरूम मालिक की पिटाई से कर्मचारी के कान का पर्दा फटा…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड स्थित यामाहा शोरूम में कार्यरत 21 वर्षीय अभिरूप चक्रवर्ती की पिटाई यामाहा शोरूम के मालिक अजीत सिंह ने इतनी अधिक कर दी की अभिरूप का कान का पर्दा ही फट गया । अभिरुप ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाने में दर्ज करवाया है पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के कारण और इलाज में हो रही आर्थिक परेशानी को देखते हुए अभिरूप के पिताजी अभिजीत चक्रवर्ती ने भाजपा नेता विकास सिंह को अपने आवास पर बुलाकर मामले की जानकारी दी. बताया कि अभिरूप लगभग डेढ़ वर्षो से मानगों के यामाहा शोरूम में कर्मचारियों के रूप में काम कर रहा था.

Advertisements
Advertisements

लगभग एक हफ्ता पहले अभिरुप ने यामाहा शोरूम के काम को छोड़ दिया था अभिरुप ने बताया कि जब उनकी बहाली यामाहा शोरूम में हुई थी तो वहां के व्यवस्थापक ने उन्हें एक वर्ष के बाद तनख्वाह बढ़ाने की बात करते हुए यह भी कहा था कि आपका पीएफ और ईएसआई भी समय से जमा कर दिया जाएगा लेकिन पुरे डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद पीएफ एवं ईएसआई जमा नहीं किया गया और ना पेमेंट भी नहीं बढ़ाया गया । बार-बार बोलते बोलते थक हार कर अभिरुप ने वहां काम छोड़ दिया ।

यामाहा शोरूम में काम कर रही महिला संगीता प्रसाद ने अभिरूप को फोन कर दूसरे ब्रांच बिष्टुपुर में बुलाया ब्रांच में पहले से बैठे यामाहा शोरूम के मालिक अजीत सिंह अभिरूप को एक कमरे में ले गए जहां उसकी भरपुर पिटाई की अभिरूप ने बताया कि लगभग सैकड़ो थप्पड़ उसके गाल में अजीत सिंह ने जड़ दिए और मोबाइल फोन भी छीन लिया साथ ही भद्दी भद्दी गालियां दी । अभिरुप किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर मानगो वापस लौटकर अपने पिताजी अभिजीत चक्रवर्ती को मामले की जानकारी दिया पिता अभिजीत चक्रवर्ती ने बेटे अभिरूप को लेकर एमजीएम अस्पताल गए ।

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

अभिरूप ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को कहा कि उसे कान से कुछ सुनाई नहीं दे रहा. एमजीएम अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसके कान का इलाज करते हुए कहा कि कान में गंभीर चोट लगी हुई है दवा से मामला ठीक नहीं हुआ तो इसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाना होगा । अभिरुप ने अपने पिताजी के साथ बिष्टुपुर थाना जाकर पूरे मामले के लिखित शिकायत किया है 24 घंटे बीत जाने के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर पूरा परिवार भयभीत और चिंतित है.

अभिरुप के पिताजी रोज कमाने खाने वाले हैं उनके सामने बेटे के कान का इलाज बड़े अस्पताल में करवाना एक बड़ा संकट बनकर खड़ा हो गया है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो एसएसपी से मिलकर जल्द अजीत सिंह को गिरफ्तार करवाने की मांग करेंगे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed