को ऑपरेटिव कॉलेज में पारम्परिक रूप से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
जमशेदपुर:- जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में बहुत ही पारंपरिक तरीक़े से विश्व युवा दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में डॉ. अमर सिंह उपस्थित थे। परीक्षण डॉ.संजीव बिरुली विधि संकाय,डॉ. स्वाति सोरेन अध्यक्ष जीवविज्ञान विभाग, श्री फ्लोरेंस बेक , ओझा जी (बी.एड.) अशोक कुमार रवानी के साथ मंच पर थे। डॉ. संजीव बिरुली और डॉ. स्वाति ने जनजातीय दर्शन के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही पारंपरिक मूल्यों को बहाल करने की बात कही। इस दौरान प्राचार्य अमर सिंह ने सनातन धर्म को आदिवासियत के साथ जोड़कर अपने विचार रखें। साथ ही साथ डॉ. स्वाति सोरेन ने युवाओं को अंतर-पीढ़ीगत अंतर भरने की बात कही ताकि हम अपने दादा-दादी के नजदीक रहकर उनसे पारंपरिक मूल्य या हमारी भाषा को भी सिखाया जाए साथ ही आत्मनिर्णय के साथ आगे बढ़ें और पर्यावरण के प्रति काम करें और एक स्वस्थ समुदाय के रूप में आगे बढ़ें।
डॉ. स्वाति सोरेन ने मांस ना खाने की भी सलाह दी क्योंकि ये कैंसर को बढावा देता है। विद्यार्थीयों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। छात्रा सीता सोरेन ने आदिवासी दिवस मनाने के पीछे, इतिहास को बहुत ही सहज और सरल भाषा मे प्रस्तुत किया। बेक जी के मंदार की थाप ने उपस्थित सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया। होस्टल के सभी छात्रों ने सम्मिलित रूप से विश्व जनजातीय दिवस का आयोजन किया। उनमें हरिराम, भीमसेन, निर्मल, उदेश आदि कुछ विशेष नाम हैं जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफल हो गया।