पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय में भी मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस , उपायुक्त , विधायक समेत कई अन्य हुए शामिल

Advertisements
Advertisements

चाईबासा :- “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में रांची प्रोजेक्ट भवन में आयोजित राजकीय कार्यक्रम बिरसा कृषक सम्मान के आलोक में पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के बिरसा ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक श्री दीपक बिरुवा, जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के नेतृत्व एवं अपर उपायुक्त श्री एजाज अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए महिला/पुरुष किसानों के उपस्थिति में किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

जिले में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मुख्यमंत्री के उपस्थिति में रांची में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल उपस्थिति दर्ज की गई। वितरण समारोह में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में पीएम किसान के तहत कुल 1,03,070 किसान निबंधित है जिसमें से अभी तक कुल 99,022 किसानों को केसीसी के तहत अच्छादित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के तहत लगभग 7,000 किसानों के मध्य कुल ₹28,71,00,000 का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। उपायुक्त के द्वारा किसानों को सशक्त बनाने की पहल के तहत जानकारी दी गई कि जिले में अन्य किसान जो पीएम किसान के तहत निबंधित नहीं है वैसे किसानों को भी चिन्हित करते हुए आगामी चरण में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अच्छादित करने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। आज के कार्यक्रम में जिला कल्याण कार्यालय के द्वारा कुल 15 पशुपालकों के बीच 15 यूनिट(4+1) बकरी, जिला पशुपालन कार्यालय के द्वारा पशुपालकों के बीच 6 यूनिट(4+1) बकरी तथा 4 महिला गो पालकों के बीच 11 गाय हेतु ₹1,53,181 का चेक वितरित किया गया।

You may have missed