गायत्री परिवार टाटानगर के युवाओं द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

0
Advertisements

जमशेदपुर:- विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जिसके तहत साकची गोलचक्कर के पास सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नशा उन्मूलन संबंधी प्रदर्शनी लगाई गई , इसके साथ ही लोगों को व्यसन मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोक जागरण अभियान चलाया गया.  प्रदर्शनी की विशेषता रही की आंकड़ों और रंग बिरंगी चित्रावलियों के जरिए लोगों को आगाह किया गया की कैसे नशा हमारे घर , समाज और देश के लिए एक अभिशाप है साथ ही नशा करने से बीमारियां हमारी जिंदगी में दस्तक देकर कभी ना भर पाने वाली नासूर बनती जा रही है .

Advertisements
Advertisements

प्रदर्शनी के दौरान लोगों को खासतौर पर इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि ना वे नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे . ताकि देश के विकास में आमूलचूल परिवर्तन लाने में उनका भी विशेष योगदान रहे इस अवसर पर हजारों लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया इसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल के संयोजक संतोष श्रीवास्तव  के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा , जिसमें इस बात की मांग की गई पूरे देश में नशा पर प्रतिबंध लगाया जाए. संध्या 5 बजे से साहित्य बिस्तार केंद्र , बारीडीह के युवाओं द्वारा नशामुक्ति रैली स्थानीय स्तर पर निकाला गया .  नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा जून 2022 में निम्न प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प किया गया . जिसमें 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है .

See also  शुकराना अदा करने AISMJWA के सदस्य पहुंचे साईं मंदिर...

10 जून गंगा दशहरा गायत्री जयंती के अवसर पर मानगो मून सिटी में परम पूज्य गुरुदेव का महाप्रयाण दिवस मनाया जाएगा. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य संरक्षण हेतु निर्धारित स्थानों पर “करें योग रहे निरोग ” के अंतर्गत योग विद्या के संबंध में जानकारी दी जाएगी. 26 जून को नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार टाटानगर का 49 वां रक्तदान शिविर स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण जी के ओनय स्मृति में ब्लड बैंक जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा.

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से शंभू नाथ दुबे,आर पी शर्मा, के पी मालाकार,राजन गुप्ता, शंकर कुमार, रेखा शर्मा,मंजू मोदी, शशि प्रभा वर्मा,शकुन्तला शाल,गरिमा कुमारी, निर्मल कुमार,अमरजीत कुमार,श्याम शर्मा,बिजय साहू,भगत कालिंदी,चंद्रधर एवं सोमा कालिंदी के अलावा नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed