राजेन्द्र विद्यालय घुटिया में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण का आयोजन
जमशेदपुर :- आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजेंद्र विद्यालय, घुटिया के प्रांगण में पौधारोपण तथा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बिहार एसोसिएशन के सचिव सी.पी.एन. सिंह, विद्यालय व्यवस्थापक समिति के सचिव विवेकानंद , प्राचार्य खुशबू ठाकुर तथा विद्यालय के वर्तमान पढ़ रहे नर्सरी से कक्षा नौ तक के छात्र – छात्राओं के साथ – साथ शुरुआती प्रथम सत्र के छात्र – छात्राओं ने भी पौधारोपण में हिस्सा लिया । इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया जिसमें भी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
सबसे पहले विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति खुशबू ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरुक किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे आर्थिक क्रियाकलापों और जंगलों के लगातार काटे जाने के कारण पूरा समाज ख़तरे में पड़ गया है । हमें अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक – से – अधिक मात्रा में पौधे लगाने होंगे । प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी को पर्यावरण का महत्व बताया उसके बाद पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम में विद्यालय सभी छात्र – छात्राओं के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया ।