भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक भाजयुमो मानगो मंडल द्वारा संपन्न

Advertisements
Advertisements
Advertisements

मानगो /जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज भारतीय जनता पार्टी मानगो मंडल के तत्वाधान में युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक साउथ प्वाइंट स्कूल में संध्या 4:00 बजे से शुरू की गई जिसमें युवाओं का जोश भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी मानगो मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुशील पांडेय की अध्यक्षता में आज के कार्यक्रम की गई तथा कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल के महामंत्री सुमन श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल के उपाध्यक्ष निरंजन झा ने की । आज के कार्यक्रम में वक्ताओं में मंडल की ओर से मानगो मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने युवा मोर्चा के कार्य समिति बैठक में युवाओं को मार्गदर्शन दिया कि किस तरह से आज नशाखोरी का जो यह पूरे राज्य में फैला हुआ है इससे युवाओं को बचाना है है साथ ही अगले वक्तव्य के रूप में जिला के युवा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी कि जो रीड है युवा मोर्चा है अपने कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी में जानी जाती है ,और जिस तरह से राज्य की हेमंत सरकार ने युवाओं के बीच बेरोजगारी भत्ता एवं महंगाई भत्ता को लेकर अफवाह फैलाई थी कि वह बेरोजगारों को ₹5000 महीना जो स्नातक हैं और जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं उनको 7000 का बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेंगे पर ऐसा आज तक नहीं हुआ इससे हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है कि किस तरह से आज राज्य की सरकार हम सभी युवाओं के बेरोजगारी का और महंगाई का कारण है । अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार मंच से सभी युवाओं के सम्मुख रखा। आज के कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, भाजपा जिला के कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राजीव कुमार,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश शर्मा ,भाजपा मानगो मंडल के अध्यक्ष विनोद राय, मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, युवा मोर्चा के मंडल के प्रभारी उपेंद्र गिरी, सह प्रभारी मोंटी अग्रवाल, जिला मंत्री प्रकाश दुबे, आईटी सेल प्रभारी शशांक शेखर ने मंच पर उपस्थित हुए ।
सर्वप्रथम सभी आगंतुक अतिथियों ने अपनी पार्टी के आदर्श एवम संस्थापक सदस्य के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों का अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया एवं स्वागत भाषण सुशील पांडे ने दिया एवं बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखें तत्पश्चात सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर पार्टी में एवं कार्यसमिति की बैठक में सभी मंच अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं कार्यसमिति की बैठक संपन्न की । आज की बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजा लाहा, निरंजन झा, महामंत्री दीपक तिवारी, मंत्री नवनीत तिवारी ,मंत्री शुभम केडिया, कोषाध्यक्ष अमन सिंह, आदर्श सिंह, शिवम ओझा ,अभय शुक्ला, अभिषेक वैद्य ,विजय प्रसाद ,अंकित कुमार ,विक्की साव ,राज मिश्रा ,प्रियांशु शर्मा, अनमोल शुक्ला, स्वरूप लहा, जय देव दत्ता,आनंद चौबे, कुलदीप ओझा एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements

You may have missed