वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ पदाधिकारियों ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ किया बैठक

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता):-वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ पदाधिकारियों ने मंगलवार को मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक किया और अपनी मांगों से अवगत करवाया।संघ ने कहा कि कॉलेज रोड में कई स्थानों पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है। इस संबंध में ठेकेदार को कई बार अवगत करवाया गया है जब मामला वरीय पदाधिकारियो के संज्ञान में आया तो आपा-धापी में कार्य करवा दिया गया।हेमंत पाठक ने कहा कि आपाधापी में सफाई का आदेश तो मानगो नगर निगम ने दे दिया लेकिन ठेकेदार के द्वारा वर्कर्स कॉलेज गेट के सामने कचड़ा का आधा उठाव करवाया गया और बाकी को नदी की ओर धकेल दिया गया, केंद्र सरकार नमामि गंगे, राज्य सरकार स्वर्णरेखा सफाई का कार्यक्रम चला रहा है और नगर निगम के ठेकेदार स्वर्णरेखा गंदा करो अभियान चलवा रहे है, इसी रोड में 3 जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अगर यह नियमित साफ सफाई नहीं होती है तो सारा कचड़ा छात्र संघ उठाकर मानगो नगर निगम के गेट पर डालने का कार्य करेगा।इस दौरान आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक, अभाविप के प्रदेश मंत्री बापन घोष, आजसू कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश महतो, अभाविप के सागर ओझा, अनिप अनुरंजन, बबलू कुमार, सुजीत महतो इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

You may have missed