धालभूमगढ़ में चावल लोडेड ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Advertisements

जमशेदपुर:- धालभूमगढ़ के मजदूर को साइकिल से मजदूरी करने जाना तब महंगा पड़ गया, तब एक चावल लोडेड ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के समय ट्रक ने सिर्फ एक ही मजदूर को रौंदा अन्यथा तीन मजदूरों की जान जा सकती थी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक और खलासी मौके से फरार होने में सफल रहा, जबकि पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है.
धालभूमगढ़-मोहलीसोल के बीच की घटना
घटना के बारे में बताया गया कि सुभल नायक (27) अपने भाई भूषण नायक व अपने एक अन्य साथी के साथ बांस काटने के लिये धालभूमगढ़ की तरफ मेन रोड से साइकिल के जा रहे थे. इस बीच ही धालभूमगढ़ और मोहलीसोल के बीच ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना में शुभल का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घटना के बाद लोगों ने घायल शुभल को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उसकी मौत हो गयी.

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed