सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की विंग्स बर्ड्स ऑफ द फेदर्स द्वारा महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
जमशेदपुर : साकची द कैंडल लाइट होटल में संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की विंग्स बर्ड्स ऑफ द फेदर्स द्वारा महिलाओं ने सावन महोत्सव मनाया. दीप प्रज्वलित करके सावन उत्सव की शुरुआत की गई, स्पेशल गेस्ट एडिशनल डायरेक्टर सुबरनारेखा प्रोजेक्ट रंजना मिश्रा,ट्रैफिक इंस्पेक्टर संगीता कुमारी जी, पी. एन झा जी,गेस्ट ऑफ ऑनर्स में डॉक्टर आशा गुप्ता और वंदना, मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया प्रथम विनीता गुप्ता,सेकंड ओली और थर्ड नीलम पाठकथी, सावन क्वीन बनी, इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सभी महिलाओं ने हरी-हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की. हरा रंग प्रेम प्रसन्नता और खुशी का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान पूरा समारोह स्थल हरे रंग में रंगा रहा. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. साथ ही सावन के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने वाली सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया.