साकची बाजार में बर्तन दुकान से बीते दिनों 1.25 लाख की चोरी करने के मामले मे महिला गिरफ्तार
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत साकची बाजार में बर्तन दुकान से बीते दिनों 1.25 लाख की चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में गिरफ्तार 42 वर्षीय रेखा कुमारी मूल रूप से कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानीकुदर की रहने वाली है पर फिलहाल भुईयांडीह के आदर्शनगर में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस ने जब रेखा के घर पर छापेमारी की तो वहां से कई गहने और 1.28 लाख रुपए बरामद किए गए. जानकारी देते हुए एएसपी सिटी ने शुभांशू जैन ने बताया कि शुक्रवार को महिला ने विजय गिरधरलाल के दुकान से 1.25 लाख की चोरी की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने रेखा को गिरफ्तार किया. रेखा के घर से भारी मात्रा में गहने भी बरामद किया है. जिसका अनुमानित मूल्य छह लाख के लगभग है. पूछताछ में रेखा ने खुलासा किया है कि वह शादी पार्टियों में जाकर दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाकर गहनों की चोरी कर फरार हो जाती थी. 18 दिसंबर 2022 को ही उसने पारसी कॉलोनी में आयोजित एक पार्टी में जाकर वहां गहनों की चोरी की थी. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पति राकेश कुमार से भी पूछताछ की जा रही है.
चोरी करने के बाद बदल देती थी आवास
एएसपी ने बताया कि चोरी करने के बाद रेखा अपना घर बदल देती थी. वर्तमान में वह जहां रह रही थी वह चार दिनों पहले ही घर में शिफ्ट हुई थी. इसके पूर्व वह किसी और जगह रहती थी.