अंकित आनंद के प्रयास से 12 बुजुर्गों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन कल, गुलाब फ़ूल भेंटकर किया रवाना

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर :- बीजेपी के पूर्व जिला प्रवक्ता और डाइनेमिक युवा नेता अंकित आनंद के प्रयास से खड़ंगाझार क्षेत्र के 12 बुजुर्गों का शनिवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन होगी। शुक्रवार की दोपहर पूर्णिमा नेत्रालय की एम्बुलेंस खड़ंगाझार विकास मैदान से ऑपेरशन के लिए चयनित बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। सभी का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन होगा। मरीजों को अस्पताल चार्ज, भोजन इत्यादि का भी कोई शुल्क नहीं देनी होगी। शुक्रवार को युवा भाजपा नेता अंकित आनंद ने खुद अपनी मौजूदगी में बुजुर्गों को एम्बुलेंस में बिठाया और पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात कर के मरीजों को रवाना किया।

Advertisements
Advertisements

रवाना करने से पूर्व सभी को अंकित आनंद ने गुलाब फ़ूल भेंट किया और GET WELL SOON कहते हुए सफ़ल ऑपेरशन के लिए शुभकामनाएं दिये। कामना किया कि सभी बुजुर्गों का बेहतर और सफल मोतियाबिंद ऑपेरशन हो और वे लोग जल्द स्वस्थ्य होकर हमारे बीच लौटें।

बुजुर्गों ने दिल खोलकर अंकित आनंद के प्रयासों और अप्रतिम सेवा भावना को सराहा और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा खड़ंगाझार, शिवनगरी, राधिकानगर निवासी मालती देवी, भिनाती कुंडू , ताप्ती दासगुप्ता, मलकीत कौर, खातून बीबी, नारायण चंद्र डे, नगीना राउत, हरकीरत सिंह, अजीत कुमार, सुबोध गोराई सहित अन्य का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन होना है। पिछले दिनों खड़ंगाझार में आयोजित नेत्र जाँच शिविर में उक्त मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिकित्सकीय परामर्श दी गई थी। अंकित आनंद के प्रयास से शुक्रवार को सभी बुजुर्गों को ऑपेरशन के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर अमन राज, अशोक स्वामी, पंकज मिश्रा, रविरंजन पांडेय, गौरव तिवारी, स्वाधीन बैनर्जी सहित अन्य मौजूद थें।

You may have missed