जंगली हाथी ने 30 वर्षीय युवक को पटक कर बुरी तरह कर दिया घायल

Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लधनबनी गांव के पास सड़क पर गुरुवार की सुबह एक जंगली हाथी ने बाइक पर केंदू पत्ता से भरे बोरे को लेकर जाते हुए पितांबर देहुरी नामक 30 युवक को पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से उसे इलाज के लोए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। सूचना पाकर वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये ओडिसा के बारीपदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया। जख्मी युवक गुड़ाबांदा प्रखंड के मुढ़ाकांटी गांव निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक पीतांबर देहुरी अपनी बाइक पर केंदू पत्ता के बोरे को लेकर जा रहा था उसी समय एक जंगली हाथी ने उसको पटक दिया। हाथी युवक को घसीटते हुए जंगल में ले गया और उसकी कमर को कुचल दिया। वन विभाग की टीम ने तत्काल उपचार के लिए परिजनों के हाथों ₹5000 नगद दिया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed