शौच करने गए वृद्ध को जंगली हाथी ने पटक कर किया जख्मी
Advertisements
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित बनकटिया मेंं गुरुवार की सुबह शौच करने के लिए खेत में गए 64 वर्षीय वृद्ध निताई पातर को जंगली हाथी ने पटक कर जख्मी कर दिया. उनके हाथ और पैर टूट जाने की सूचना है. सूचना पाकर ग्रामीण पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लवपुर ले गये.घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे. प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि घायल वृद्ध को ग्रामीण इलाज के लिए गोपीबल्लवपुर लेकर चले गए हैं. उन्होंने बताया कि वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा जाएगा.
Advertisements