गुदड़ी के रोवाउली हतानदा में जंगली हाथी ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त

0
Advertisements
Advertisements

सोनुवा।पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घर को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अनाज को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे ग्रामीण काफी भयभीत है। शनिवार देर रात लगभग एक बजे गुदड़ी प्रखंड की डारियो-कमरोडा पंचायत के वनग्राम रोवाउली हतानदा में एक हाथी ने गांव के कानुराम मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया
इससे कानुराम मुंडा व परिवार के सदस्यों घर से भाग कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार देर रात एक हाथी घर के बाहर आ पहुंचा। इस दौरान हाथी ने उसके घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज को खा गया। घटना के बाद अब कानुराम मुंडा को रहने की दिक्कत हो गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों देर रात समय एक हाथी ने गुदड़ी प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित कमाय गांव में गलाय लोमगा नामक व्यक्ति का घर क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया था। किसी तरह ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ कर भगाया था। इधर हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए हाथियों को भगाने के लिए पटाखे व अन्य चीजों की मांग की है। वही हाथियों के डर के कारण ग्रामीणों को रात में रतजग्गा भी करना पड़ रहा है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed