पत्नी हुई पॉजिटिव तो ले लिया जान, और फिर खुद भी कूद का अपनी दे दी जान

Advertisements

बिहार: देश में कोरोना की चपेट में आकर कितने ही लोगों ने अपनी जान गावदी, तो कितनो ने आत्महत्या कर ली पर इसी बीच एक खबर आई है की कोरोना से संक्रमित को जान से ही मार दिया गया. ये खबर बिहार की राजधानी पटना की है. पटना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति ने कोरोना के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी ही पत्नी का हत्या कर दी और इसके बाद में फिर खुद छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. दंपति शहर के पत्रकार नगर में रहते थे. यह जानकारी पुलिस ने दी है. व्यक्ति की पहचान अतुल लाल के तौर पर हुई है, जो एक रेलवे कर्मचारी था. जबकि पत्नी राज्य की राजधानी में एक निजी संस्थान में काम करती थी. बिहार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेलवे में कार्यरत अतुल लाल ने कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी छत से कूद कर आत्महत्या कर ली  फिलहाल, मामले की आगे की जांच चल रही है.

Advertisements

आप को बतादे आज बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 68 व्यक्ति की मौत होगी है. साथ ही12795 नए संक्रमितों के मामले भी सामने आये है.जो अब बढ़कर 403596 के पर हो गयी.

You may have missed