क्यों बार-बार मेकर्स Neelam Kothari को गोविंदा संग करते थे कास्ट? सालों बाद एक्ट्रेस ने खोल दिया राज…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- हिंदी सिनेमा में राज कपूर-नरगिस राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर अमिताभ बच्चन-रेखा समेत कई हिट जोड़ियां रही हैं। पहले सितारों की जोड़ियां कई फिल्मों में दोहराने का चलन था पर अब नई फिल्म के साथ बदल जाती हैं सितारों के चयन की कसौटियां। आगामी महीनों में बड़े पर्दे पर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश जॉन अब्राहम-शरवरी वाघ और Salman Khan-Rashmika Mandanna समेत कई नई जोड़ियां पर्दे पर दिखेंगी।
कहीं का दीपक, कहीं की बाती, आज बने हैं जीवनसाथी… यह गाना है राज कपूर और नरगिस की पहली फिल्म आग (1948) का। दोनों असल जिंदगी में जीवनसाथी नहीं थे, पर दीपक और बाती की तरह ही उन्होंने पर्दे पर इस कदर प्रकाश बिखेरा कि सिने प्रेमी उन्हें एकसाथ देखने के लिए उतावले रहते थे। दोनों ने अंदाज, बरसात, आवारा और अनाड़ी समेत तीन दर्जन फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में पिछली सदी के पांचवें-छठवें दशक से ही सितारों की जोड़ियां हिट होती रही हैं।
पुराने दौर की हिट जोड़ियां
पर्दे पर सामंजस्य और लोकप्रियता को देखते हुए फिल्मकार अक्सर एक जोड़ी के सफल होने के बाद उसे दोहराते रहे। दिलीप कुमार की मधुबाला और वैजयंती माला के साथ जोड़ी खूब जमी। महानायक अमिताभ बच्चन-रेखा की जोड़ी बनी वर्ष 1976 में प्रदर्शित फिल्म दो अनजाने से। दोनों ने दर्जन भर से अधिक फिल्मों में साथ काम किया। वहीं जया के साथ भी अमिताभ ने एक दर्जन से ज्यादा फिल्में कीं। धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने शोले जैसी कालजयी फिल्म समेत साथ में 40 से अधिक फिल्में कीं।
वहीं, ऋषि कपूर-नीतू सिंह, राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर, जितेंद्र-श्रीदेवी, अनिल कपूर-श्रीदेवी, अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित, गोविंदा-नीलम की जोड़ियां भी सुपरहिट रहीं। इन सभी जोड़ियों ने एक दर्जन से अधिक फिल्मों में साथ आकर दर्शकों को दीवाना बनाया। इसके बाद के वर्षों में शाह रुख खान की काजोल और दीपिका पादुकोण के साथ, अक्षय कुमार की रवीना टंडन और करिश्मा कपूर संग, सलमान की कटरीना कैफ के साथ जोड़ी ने दर्शकों को लुभाया।