ईचागढ़ में आखिर किस करवट बैठेगा ऊंट
ईचागढ़ विधानसभा चुनाव । झारखंड में चुनाव सिर पर सवार है. ऐसे में कोल्हान की बात करें तो ईचागढ़ विधासभा की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. आखिर ईचागढ़ में ऊंट किस करवट बैठेगा. इसको लेकर लोग बातें कर रहे हैं. आखिर इस सीट पर भाजपा गठबंधन की ओर से किसे टिकट मिलेगा. भाजपा नेता मलखान सिंह को या आजसू नेता हरेलाल महतो को. अभी तक यहां की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.
टिकट को लेकर दोनों ही प्रत्याशी खुद को भारी बता रहे हैं. दोनों ही अपने-आप में आश्वास्त हैं कि उन्हें ही टिकट मिल रही है. लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलने वाली है. एनडीए गठबंधन की ओर से हो सकता है दुर्गा पूजा के बाद इसका खुलासा भी कर दिया जाए.
ईचागढ़ विधानसभा की बात करें तो मलखान सिंह उर्फ अरविंद सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस बार वे भाजपा की टिकट पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. वे टिकट के लिए एंड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. ठीक इसी तरह से हरेलाल महतो भी टिकट को लेकर पूरी ताकत लगाए हुए हैं. हरेलाल को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का काफी करीबी माना जाता है. अब देखना है कि ईचागढ़ का टिकट भाजपा को मिलता है और आजसू पार्टी को.